दनकौर:कृषि काननू के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन के में रविवार को अट्टा फतेहपुर गांव में समाजवादी पार्टी द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने कहा कि कहा कि भाजपा सरकार के गठन से ही देश में किसानों का शोषण आरम्भ हो गया है। बदहाली के हाल में जीवन यापन करने वाले किसानों को राहत देने के बजाय सरकार द्वारा पूंजीपतियों के फायदा पहुचाने के लिए कानून बना रही है। आज पूरे देश का किसान सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध कर रहा है, लेकिन सरकार अन्नदाता की मांगो को नहीं मान रही है और उनकी आवाज दबाने के लिए दमनकारी नीति अपना रही है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा को किसान की ताकत का एहसास नहीं है। किसानों के साथ किए गए इस विश्वासघात के लिए उसे परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसानों के हित के लिए संघर्ष किया है लड़ाई में भी किसानों के साथ खड़ी है। इस मौके पर नरेंद्र नागर, जतन भाटी, रविंद्र प्रधान, डॉक्टर इमरान, औरंगजेब अली, हसरूद्दीन चौधरी, हैप्पी पंडित, शाहरुख खान मंडपा, सत्यप्रकाश नागर, अकरम चौधरी, इदरीश कुरैशी, अनुज नागर, वकील सिद्धकी, इरफान चौधरी, शाहरुख चौधरी, डॉ. सद्दाम, नूरहसन, सरवर खान, डॉ आमिर, अलाउद्दीन, उमर मोहम्मद इन्ता अब्दुल सलाम, निजामुद्दीन अख्तर, चांद मोहम्मद. इरफ़ान खान आशु, हाजी तरीखत, शकील खान कल्लू खां आदि उपस्थित रहे।