नोएडा:आज यहां प्रमुख समाजसेवी संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा 45वें वार्षिक समारोह का आयोजन परिषद कार्यालय लक्ष्मी नगर दिल्ली में किया गया।समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक अभय वर्मा ने परिषद के कार्यकलापों की प्रशंसा की।इस अवसर पर उपस्थित नगर निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष रोमेश गुप्ता ने कहा कि परिषद गत 45 वर्षों से निरन्तर विद्यार्थियों की सेवा सहायता कर रही है, सराहनीय है।कार्यक्रम में निगम पार्षद सन्तोष पाल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि परिषद द्वारा हस्तिनापुर में निर्मित श्रद्धा सदन में भी सेवा कार्य किए जा रहे हैं ।परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि कोविड 19 के कारण इस सादे समारोह में लगभग 125 साधनहीन, पित्रहीन व दिव्यांग विद्यार्थियों को जीवन पब्लिशिंग हाउस द्वारा सहायक पुस्तकें, निर्मल किशोर जैन परिवार द्वारा रजिस्टर, कापियां के अतिरिक्त स्टेशनरी, मास्क, टोपियां व अल्पाहार आदि का वितरण किया गया।सभी विद्यार्थियों को आर्थिक मदद हेतु रु.ढाई लाख की छात्रवृत्तियां भी प्रदान की गईं।इस बार दिल्ली के विभिन्न विद्यालयों के साथ नोएडा के विद्यार्थियों को भी सम्मिलित किया गया । समारोह में परिषद द्वारा प्रकाशित 45वीं वार्षिक स्मारिका ‘ संकल्प और सहयोग’ का विमोचन उपाध्यक्ष मनोज जैन ने किया ।इस अवसर पर परिषद के सहसचिव राकेश जैन, आलोक जैन, रविन्द्र कुमार जैन, विनीत शर्मा, राम अवतार शर्मा, दीपक खन्ना, राम किशोर शर्मा, विक्रम सेठी आदि उपस्थित थे ।