कृषि कानून को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोल जारी कर दिया है। गुरुवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के तीन नेताओ के साथ राष्ट्पति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने पहुचे राहुल गांधी ने एक मार्च निकलने की इजाजत मांगी पर ये अर्जी उनकी ख़ारिज कर दी गई इसके बावजूद प्रियंका गांधी वाड्रा और काग्रेस के अन्य नेता भी किसानो के बिच दिखाई दी ।
इस के चलते प्रियंका और अन्य नेताओ को हिरासत में ले लिया गया है हिरासत में रही प्रियंका गांधी ने पत्रकारों के जरिये कहा की मोदी सरकार के इस कानून के खिलाफ अगर कोई बोलता है तो उन्हें देशद्रोही कहा जाता है। मोदी सरकार को किसानो के लिए कोई इज्जत नहीं है इसी के साथ राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिये केंद्र सरकर को घेरा। राहुल ने लिखा कि भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं, इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा.राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से कहा की अब किसान तब तक नहीं हटेगा जब तक आप ये कृषि कानून वापस न ले ले।