Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRकाँग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली और ताली बजाकर किया प्रदर्शन

काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली और ताली बजाकर किया प्रदर्शन

नोएडा:उत्तर प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार “लल्लू के निर्देशानुसार महानगर काँग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आज किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह की जयंती “किसान दिवस” के अवसर पर केंद्र की भाजपा सरकार को नींद से जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया।इस विरोध प्रदर्शन में  काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली और ताली बजाकर प्रदर्शन करते हुए गौतमबुद्धनगर के स्थानीय सांसद के घर 15अ की तरफ जाते हुए एपिजे स्कूल के सामने गिरफ्तार कर सैक्टर 20 थाने ले जाया गया। प्रवक्ता पवन शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह प्रदर्शन भाजपा की केंद्र की सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ किया गया है । काले कानूनों के खिलाफ किसान एक महीने से सड़कों पर सरकार से न्याय की आस में बैठा है लेकिन यह भाजपा की गूंगी और बहरी सरकार किसानों व जनता के हित में कोई बात करने को तैयार नहीं है। दर्जनों किसानों की मौत ही चुकी है लेकिन यह सरकार किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही है।संघठन प्रभारी ललित अवाना ने बताया कि आज किसानों के मशीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हम सब उनको नमन करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार से स्थानीय सांसद के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग है कि जबतक तीनों काले कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है काँग्रेस का हर कार्यकर्ता किसानों के साथ उनसे कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई में शामिल है। दिनेश अवाना ने कहा कि कितना ही जेल भेजदो काँग्रेस कार्यकर्ता अंग्रेजों की जेल से नहीं डरा था तो अंग्रेजों की मुखबिरी करने वालों की जेल से क्या डरेंगे। आज के प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं में एआईसीसी दिनेश अवाना, पूर्व प्रत्यासी राजेन्द्र अवाना, जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, प्रवक्ता पवन शर्मा, संघठन प्रभारी ललित अवाना, पीसीसी प्रमोद शर्मा, लियाक़त चौधरी, सतेंद्र शर्मा, गौतम अवाना, दयाशंकर पांडेय, जितेन्द्र अम्बावत, सोवेंद अवाना, जीतू शर्मा, रिज़वान चोधरी, नरेंद्र भाटी, जिला कांग्रेसी कमेटी से अशोक पंडित, दिनेश शर्मा,पुनीत कुमार, चंद्रमाल, वसील अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img