ग्रेटर नोएडा: काले कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रौनी गांव में अमित भाटी के आवास पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों का शोषण कर रही है। पूंजीपतियों के दबाब में सरकार ने किसान विरोधी कानून बना दिये है और अब वह इन काले काननू के फायदे गिना किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है। बढ़ती महंगाई में आज किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। किसान के हालात बद से बदतर होते जा रहे है।सरकार जिसको लेकर देशभर का किसान कड़कड़ाती सर्दी में डटकर दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहा है, लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार किसानों की मांग मानने के लिए तैयार नहीं है। भाजपा सरकार किसानों की इस लड़ाई में साथ दे ने वालों पर उन पर दमनकारी नीति अपना रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से फकीरचंद नागर, राजकुमार भाटी, नरेन्द्र नागर, कृशान्त भाटी, अमित रौनी, इन्द्र प्रधान, जगबीर नम्बरदार, शैलेन्द्र भाटी, सुनील भाटी, विनीत भाटी, विनोद लोहिया, हैप्पी पण्डित, विपिन नागर, अक्षय चौधरी, गीता निगम, कुलदीप भाटी, शौकत अली चेची, अनीस अहमद, नदीम, लोकेश भाटी, शाहरुख मंडपा, धर्मराज प्रधान, श्यामवीर प्रधान, जयकरण, दयाराम नेता जी, अशोक भाटी, विक्रान्त चौधरी, वकील से सिद्दीकी, प्रशान्त भाटी, सन्तराम भाटी, राजेन्द्र प्रधान, समीर मेवाती, नरेंद्र भाटी, रवेन्द्र भाटी, महावीर भाटी, संजू खारी, रिंकू अधाना, सौरभ नागर, मोहित भाटी आदि मौजूद रहे।