नोएडा:जिला गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बन रहे एयरपोर्ट का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज या अन्य स्थानीय क्रांतिकारी के नाम पर हो।ये कहना है अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र भाटी का।इसी मांग को लेकर वो आज मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रे- वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से मिले।रविंद्र भाटी ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होने मांग कि जेवर में बन रहे एयरपोर्ट का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज या फिर भारत की आजादी में योगदान करने वाले सैकड़ों स्थानीय सेनानियों के नाम पर हो। इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी ने कहा की जिला गौतम बुद्ध नगर की भूमि महान स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों की जननी रही है भारत मां को आजादी दिलाने में हमारे पूर्वजों का बहुत बड़ा योगदान रहा है सैकड़ों स्थानीय लोगों ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़कर अपनी जान न्योछावर कर दी।गौतम बुध नगर के साथ-साथ जेवर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव ननवाका राजपुर गुनपुरा अट्टा गुजरान जुनेदपुर चींती मसौता तिल बेगमपुर दादरी क्षेत्र में बुलंदशहर क्षेत्र के अनेक क्रांतिकारियों को बुलंदशहर के काले आम पर फांसी पर लटकाया गया था पूरे क्षेत्र और जनमानस की यह मांग है कि जिला गौतम बुध नगर में बनने वाले जेवर इंटरनेशनलएयरपोर्ट का नाम बाहरी आक्रमणकारियों से देश की रक्षा करने वाले एवं राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी या अन्य स्थानीय क्रांतिकारी के नाम पर रखा जाना चाहिए।इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर परिषद प्रदेश कोषाध्यक्ष योगेंद्र भाटी,उदय सिंह,मनोज कुमार,संदीप पायला,विनीत भाटी,डॉ सुरेंद्र महेश भाटी आदि साथी उपस्थित रहे।