जन सागर टुडे
साहिबाबाद- दशकों से शुद्ध पानी की किल्लत को लेकर जूझ रहे ग्राम प्रहलादगढ़ी निवासीयो को रविवार सुबह वार्ड 36 के पार्षद अरविंद चौधरी ने दी बड़ी सौगात । ग्राम के अंतर्गत आदित्य फ्लैक्स गली में शुद्ध पानी उपलब्ध कराने हेतु पाइपलाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया । इस कार्य से इस गली में रहने वाले कई सौ लोगो को लाभ मिलेगा पानी की लाइन 500 मीटर बिछाई जा रही है , इस कार्य का शुभारंभ ग्राम के निवासी रमेश सिंह व डॉक्टर प्रवीण सिह ने किया , उन्होंने कहा कि पार्षद अरविंद चौधरी द्वारा कराया जा रहा ये कार्य सहरानीय है । उनके कार्यो की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है , हमे पूर्ण उम्मीद है कि उनके कार्यकाल पूर्ण होने से पहले यह ग्राम प्रहलादगढ़ी हर समस्याओं जैसे सड़क , पानी , नाली , स्ट्रीट लाइट सहित गंदगी से निजात पा लेगा । वही निगम पार्षद अरविंद चौधरी ने कॉल के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी कि ग्राम में पानी की पाइपलाइन डलने से ग्राम निवासियो को दूषित पानी से निजात मिलेगा , जल्द ही हम ग्राम के हर घरों शुद्ध पानी उपलब्ध करा देंगे । वही इस शुभारंभ समारोह में ग्राम निवासी राजिंदर प्रजापति ,माँगे राम प्रजापति, शीला प्रजापति , नितिन सिंह,संतराम सोनी , राहुल बेनीवाल, लखमीचंद आदि उपस्थित रहे ।