जन सागर टुडे/ नरेश सिंघानिया
गाज़ियाबाद। गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का लोकार्पण 12 दिसंबर को किया जाएगा। ज़िला प्रशासन के साथ साथ बीजेपी मैं कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल है जिला प्रशासन और बीजेपी दोनों ही नहीं चाहते कि लोकार्पण के कार्यक्रम में कहीं कोई कसर बाकी रह जाए। हालांकि किसान आंदोलन के चलते जिला प्रशासन काफी टेंशन में है क्योंकि कार्यक्रम स्थल से यूपी गेट की दूरी महज़ 5 किलोमीटर जहां हज़ारों किसान धरना दिए बैठे हैं। Also Read – बिल वापसी से कम पर कोई समझौता नही: टिकैत बीजेपी के महानगर अध्यक्ष ने बताया कि भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि भवन में कैलाश मानसरोवर भवन के यात्रियों को पूरी सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही चार धाम यात्रा पर जाने वाले और लद्दाख यात्रा पर जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा, जिसका खाका प्रशासन ने तैयार किया है। बता दें कि इंदिरापुरम के शक्ति खंड में जीडीए की करीब 9000 वर्ग मीटर ज़मीन पर करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से कैलाश मानसरोवर भवन बनाया गया है। यह भवन एक चार मंजिला इमारत है, जिसका निर्माण बेहद शानदार रूप में किया गया है । पत्थरों से इसे खास लुक दिया गया है। इसमें करीब 100 कमरे हैं जहां 280 तीर्थयात्रियों के रुकने की व्यवस्था है। इसके अलावा पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, डायनिग हॉल और दवाई घर भी है। यहां करीब 188 वाहनों के लिए पार्किंग की जगह भी बनाई गई है। इस इमारत क भव्यता के साथ बहुत ही कम समय तकरीबन 2 वर्षों में पूरा किया गया है।