जन सागर टुडे
साहिबाबाद – केंद्र सरकार के तीन काले कानून कृषि बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर जनपद गाजियाबाद में चल रही किसान यात्रा के क्रम में साहिबाबाद और लोनी विधानसभा क्षेत्र मे जिला अध्यक्ष हाजी राशिद मलिक के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, किसानों,नौजवानों ने ग्राम करहेडा, मेवला पट्टी, फरुखनगर मे पदयात्रा की। पदयात्रा के दौरान किसानों को जागरूक करने का काम किया गया और कृषि बिल से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस मौके पर एडवोकेट बिरेंदर यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों का अहित चाहती है जिसके कारण उनके द्वारा पास किया गया कृषि बिल किसान विरोधी है किसानों के समर्थन में उतरने वाले लोगों को मौजूदा सरकार जेल में भेजने का काम कर रही है लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग शासन प्रशासन किसी के भी दबाव में नहीं आएंगे और किसान के सहयोग के लिए आगे रहने का काम करेंगे ! पदयात्रा में शामिल रहे वीरेंद्र यादव जिला महासचिव , मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष, जब्बार मलिक, जिला सचिव मोनू चौहान, जिला सचिव अजय कुमार , सुरेंद्र यादव, गुड्डू यादव, रविंदर यादव ,भीम सिंह ,आशू निर्माण, सनी चौहान, मोहित चौहान, अजय कुमार, नवीन चौहान ,अमित चौधरी, सुनील चौधरी इशांत आदि लोग उपस्थित रहे !