ग्रेटर नोएडा।नोएडा में वकीलों से दुर्व्यवहार मामले में उस वक्त एक नया मोड़ आया जब उत्तेजित वकीलों को शांत करने के लिए पुलिस टीम का एक दल जिला न्यायालय सुरजपुर में पहुचा।
पुलिस ने अपने दुर्व्यवहार के लिए वकीलों से धरना स्थल पर पहुंचकर माफी मांगी। जिसके बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की गई ।शुक्रवार को वकीलों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही शुक्रवार को सुबह वकीलों की आम सभा की बैठक में कल दिनांक 19 नवंबर को वकील पुलिस की वार्ता के विफल होने के कारण आंदोलन को लगातार जारी रखने का फैसला किया गया। वकीलों ने हड़ताल की घोषणा करते हुए जोरदार नारेबाजी कर पूरे न्यायालय परिसर में उपस्थित पुलिस वालों को परिसर से बाहर कर दिया तत्पश्चात वकील धरने पर बैठ गए लगभग 2:00 बजे धरना स्थल पर पुलिस की ओर से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हरीश चंद्र एवं उनके साथ अन्य अधिकारीगण पहुंचे हरिश्चंद्र ने सभी थानों एवं पुलिस द्वारा संचालित विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट मैं न्यायिक कार्यों से पहुंचे वकीलों के साथ सम्मान के साथ पेश आने का सर्कुलर को वकीलों के निर्णायक मंडल के हाथों में सौंपा साथ ही सभी वकीलों के समक्ष वकील अनिल भाटी के साथ हुए दुर्व्यवहार पर पुलिस की तरफ से माफी मांगी जिस पर निर्णायक मंडल की ओर से श्री सूरजभान भाटी ने विवाद को खत्म मानते हुए हड़ताल में धरने को समाप्त करने की घोषणा की। इस मौके पर श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा कि पुलिस द्वारा आए दिन आम जनमानस के साथ जो दुर्व्यवहार किया जा रहा है उसको सरकार के द्वारा संज्ञान में लिया जाना बहुत ही आवश्यक है जनपद गौतम बुध नगर की पुलिस न्याय देने की बजाय लोगों को प्रताड़ित कर रही है निर्णायक मंडल के सदस्य राजेंद्र नागर व प्रेम नारायण ने इसे वकीलों की एकता की जीत बताया। आज हड़ताल व धरने मे प्रमेंद्र सिंह भाटी, सुशील भाटी, सूर्य प्रताप सिंह, रामशरण नागर, संजीव वर्मा, विपिन कुमार भाटी, मांगेराम भाटी, भूपेंद्र चौधरी, जितेंद्र मोहन माथुर, सुरेश राम चौधरी, महेश चंद्र, राजीव तोगड, जगतपाल भाटी, संजय भाटी, भंवर सिंह भाटी, अनुज नागर, ऋषि तोंगड, पवन भाटी, मनोज, उपेंद्र भाटी कप्तान बसोया, रवि भड़ाना, विनोद भाटी, नीरज भाटी, देवेंद्र भाटी एडवोकेटस ने धरने को संबोधित किया व धरने स्थल पर उपस्थित रहे।