नोएडा।अपराध पर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बडी सफलता मिली जब थाना सैक्टर-20 पुलिस ने जुआ खेलते हुये तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जो थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही हैं।इसी क्रम में थानाध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में
दिनांक 18.11.2020 को पुलिस द्वारा तीन शातिर अभियुक्तगणों को जे.जे.कॉलोनी सैक्टर-18 नोएडा के नाला से गिरफ्तार किया।इनके कब्जे से अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त से 14 पर्ची व 1560 रुपए व एक मोबाइल फोन वीवो,
अभियुक्त आस मोहम्मद से एक पीला चार्ट व 540रुपये और अभियुक्त मोहम्मद अकबर से तीन पर्ची व 440 रुपए60 रुपए व एक मोबाइल फोन वीवो बरामद हुआ।अभियुक्तों की पहचान कुलदीप रावत पुत्र राम सजीवन निवासी
ग्राम जमूलिया पोस्ट कोटवा थाना महराजगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश वर्तमान पता जे.जे. कॉलोनी सैक्टर-18 नोएडा,आस मोहम्मद पुत्र शमशेर निवासी धर्रा थाना अतरौली अलीगढ़ वर्तमान पता जे.जे. कॉलोनी सैक्टर-18 और मो० अकबर पुत्र आरीफ निवासी ग्राम कुम्बी सलबसा थाना चिड़िया बरियारपुर बेगूसराय बिहार वर्तमान पता झुग्गी झोपड़ी कॉलोनी सैक्टर-4 नोएडा के रुप में हुयी।थाना सैक्टर-20 में अभियुक्त के खिलाफ मु०अ०सं 01064/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पजिंकृत किया गया।