नोएडा के सेक्टर -29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में सोमवार को प्रेस क्लब में पीस पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।पत्रकारों को संबोधित करते प्रदेश प्रभारी इंजीनियर मोहम्मद इरफान ने कहा पीस पार्टी सर्व समाज की पार्टी है। जाति और धर्म की राजनीति से उत्तर प्रदेश की जनता ऊब चुकी है। अब जनता मजबूत विकल्प की तलाश में है और मजबूत विकल्प पीस पार्टी है।पीस पार्टी को सभी जातियों और धर्मों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।उन्होंने कृषि बिल, रोजगार, किसानों जैसे मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा। योगी सरकार पर ध्रुवीय करण का आरोप लगाया। कहा कि पार्टी अकेले दम पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी उत्तर प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं। सरकार सिर्फ ध्रुवीकरण का काम कर रही है। विपक्ष अगर सरकार पर सवाल करता है तो उस पर मुकदमे किए जाते हैं। मेरे पिता को जेल में डाला गया उन पर एनएसए लगाने की कोशिश की गई लेकिन विजयादशमी से पहले उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी हम डरने वाले नहीं है सरकार की गलत नीतियों का विरोध पहले भी करते थे और अब भी करते रहेंगे। 2022 में किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेंगे। क्योंकि जब जब हम गठबंधन करते हैं पार्टी को नुकसान पहुंचता है। इसलिए केंद्रीय संगठन ने फैसला लिया है कि किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा उनकी पार्टी में युवाओं और सभी धर्मों के लोगों को वरीयता दी जाएगी। जो लोग पीस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं वह पार्टी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। भाजपा जो है देश के लोगों को बांटने का काम कर रही है। मुसलमानों पर अत्याचार किया जा रहा है दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है एक जाति विशेष के लोगों को परेशान किया जा रहा है और सरकार चुप है ।
आखिर क्यों सरकार चुप है उत्तर प्रदेश में सरकार 2022 में जाने वाली है 2022 में पीस पार्टी गठबंधन की सरकार में शामिल होगी और प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने का काम करेगी। पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता संजय गुर्जर ने कहा कि पीस पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य निर्माण को लेकर सकारात्मक और अलग राज्य निर्माण के लिए आम जनमानस को साथ लेकर बड़ा संघर्ष किया जाएगा।अलग राज्य बनाने पर यहां की जनता हर प्रकार से खुशहाल होगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव खुर्शीद आलम अरबी ने बताया पीस पार्टी बहुत जल्द किसान मजदूरों के हितों को लेकर जन जागरण के माध्यम से किसान मजदूरों के लिए संघर्ष कर समस्याओं के निराकरण के संघर्ष करेगी। पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि शिवराज सिंह पवार जी के पीस पार्टी का पश्चिमी का अध्यक्ष बनाए जाने से पीस पार्टी बहुत मजबूत होगी। और बड़ी संख्या में लोकगीत पार्टी से जुड़ेंगे अलग राज्य निर्माण की मुहिम मजबूत होगी। पीस पार्टी प्रदेश महासचिव भूरे नी गोरी ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास की योजना में फेल हो गई है। आम जनता बेहाल है। पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव सुमित नागर ने कहा कि गुर्जर समाज एवं अन्य समाजों के भारी संख्या में युवा पीस पार्टी से जुड़ रहे हैं वहीं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फारुख मेवाती सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा सभी पार्टी ज्वाइन करने वालों के सामान कोई कमी नहीं रहेगी। पीस पार्टी में शामिल होने वालों में सुरेंद्र नागर, मुस्तकीम भाटी, श्याम कश्यप, गुलाब ठाकुर, अलीशेर, ककराला इमरान, अजब सिंह, जबर सिंह नेताजी साथियों के साथ मौजूद रहे।