नोएडा:
अपराध पर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना सैक्टर-58 पुलिस ने अक्षय कालरा हत्याकांड का पर्दाफाश करते सात आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में डीसीपी राजेश एस के कुशल नेतृत्व में एसीपी रजनीश वर्मा ने थानाध्यक्ष अनिल राजपूत की टीम के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुये अक्षय कालरा हत्याकांड का पर्दाफाश करते सात आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान सैक्टर-62 से गिरफ्तार किया।पकड़े गये आरोपियों की पहचान कुलदीप उर्फ हैप्पी निवासी कौशांबी गाजियाबाद,गाजियाबाद निवासी विकास उर्फ विक्की,शमीम शेख और अजय राठौर,दिल्ली निवासी सोनू सिंह,बिहार निवासी मौ० नसीम शेख और वासुकीनाथ तिवारी के रुप में हुयी।
जिनके कब्जे से एक क्रेटा कार,नंम्बर प्लेट,अक्षय कालरा के अन्य दस्तावेज,एक एक्सैंट कार,एक पिस्टल आदि समान बरामद किये।बता दें कि तकरीबन ढाई महीने पहले 2 सितंबर को छात्र अक्षय कालरा की घर से कुछ दूरी पर ही क्रेटा लूट कर हत्या कर दी गई थी।इस वारदात को गाजियाबाद के गैंग ने अंजाम दिया था।नोएडा पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह फिर से घटना को अंजाम देने नोएडा आए थे।यह भी पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश कई दिनों तक मेरठ में छिपकर रह रहे थे।सभी बदमाशों की उम्र 20 से 25 के बीच है। पूर्व में भी कई कार लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।पहली बार पुलिस के शिकंजे में फंसे हैं।गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की तरफ से मुठभेड़ में शामिल टीम को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है।पकडे गये आभियुक्त कुलदीप व विकास के खिलाफ सात,सोनू व समीम के खिलाफ तीन,अजय के खिलाफ दो ,नसीम शेख और वासुकीनाथ तिवारी के खिलाफ एक अभियोग विभन्न थानों में पंजीकृत है।