नोएडा शहर में खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर या फैलाने के जिम्मेदारों पर नोएडा अथॉरिटी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सेक्टर-63 में मंगलवार को एक शख्स अपनी कार से कूड़े की पॉलीथिन खाली प्लॉट में फेंक रहा था। अथॉरिटी की टीम ने पकड़ा और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
इसी तरह जन स्वास्थ्य विभाग ने डस्टबिन न रखने पर 4 रेहड़ी वालों पर 5-5 सौ रुपये का जुर्माना किया। प्रदूषण रोकने के लिए भी अलग-अलग वर्क सर्कल ने कार्रवाई जारी रखी। वर्क सर्कल -6 ने 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल से बड़े एरिया में निर्माण करवा रही एक कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना किया। यहां पर एंटी स्मोग गन नहीं मिली न निर्माण सामग्री ढकी हुई थी।
इसी तरह वर्क सर्कल-8 ने भी एक कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि कार्रवाई के साथ ही शहर में अथॉरिटी का पानी छिड़काव जारी है। मंगलवार को 72 टैंकर पूरे शहर में पानी छिड़काव के लिए लगाए गए।