Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRलोगों से ठ़गी करने एक शातिर साइबर ठग को पुलिस ने किया...

लोगों से ठ़गी करने एक शातिर साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा:

अपराध पर अंकुश लगाने वाली पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया।जो लोगों को फर्जी लोन करवाने के नाम पर ठ़गता था।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय)विशाल पांडे के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष नॉलेज पार्क वरुण पंवार ने अपनी टीम के साथ काफी प्रयासों के बाद एक शातिर साइबर ठग को थाना क्षेत्र के कौशल्या चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।अभियुक्त की पहचान अशोक कुमार पुत्र हेमराज निवासी वाघई कटैलिया थाना नौहहील जिला मथुरा उत्तर प्रदेश के रुप में हुयी।अभियुक्त के कब्जे से एक लैपटाप,पांच मोबाईल,सात एटीएम कार्ड,एक पेटीएम साउण्ड वाक्स,चार मोहर,एक पैड,एक चैक बुक,चार सिम,43 पेज डाटा सीट,52 हजार रुपये नकद व एक स्पलेण्डर मोटर साईकिल बरामद हुयी।

_jstnews
_jstnews

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय)विशाल पांडे ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क की पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर मथुरा के अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है।जो ऑनलाइन डाटा खरीद कर,भोले-भाले लोगों को ऋण देने का लालच देता है तथा उनसे मोबाइल फोन से बात करके उनसे अपने खाते में सर्विस चार्ज, फाइल चार्ज आदि के नाम पर पैसे जमा करवा लेता है।उन्होंने बताया कि ग्राहकों को विश्वास दिलाने के लिए यह कागजों पर फर्जी मोहर लगाकर भेज देता। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थान बदलकर लोगों को फोन करता है, तथा उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसे अपने खाते में ले लेता है।पुलिस ने आरोपी के पास से 52 हजार रुपए नकद, पांच मोबाइल फोन, सात एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, चेक बुक, मोहर तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।इससे पूर्व भी आरोपी विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमे में जेल जा चुका है।कुछ समय पूर्व थाना सैक्टर-49 क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के बैंक खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 30,760 धोखाधड़ी करके निकाल लिया।पीड़ित ने थाना सेक्टर 49 में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराया है।वही ऐसी ही एक शिकायत सेक्टर 117 के एक निवासी ने भी दर्ज करायी है।सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img