ग्रेटर नोएडा:
शहर के सूरजपुर कस्बे में हैवानियत की शिकार हुई सात वर्षीय बच्ची के परिजनों से शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सात वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत की घटना बेहद शर्मनाक और झकझोर देने वाली है। जिस तरह से छोटी बच्चियों के साथ अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार करने वाले अपराधियों को संरक्षण देने से अपराधियों के हौसले बढ रहे हैं जिस कारण से प्रतिदिन इस तरह की घटना देखने को मिल रही है। इस अवसर पर श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने सरकार से मांग की है की इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और मासूम के साथ हैवानियत करने वाले अपराधी को फांसी की सजा दीये जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी की जाए इस मौके पर मुख्य रूप से जतन प्रधान, विकास भनौता, कृष्ण नागर, लोकेश भाटी, विकास भनौता ,अनूप तिवारी, प्रदीप आदि मौजूद रहे।