नोएडा:
सूरजपुर कस्बे की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना के मामले में समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता
सीमा भाटी एडवोकेट ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए निशुल्क कानूनी लड़ाई लड़ने की घोषणा की है।सीमा भाटी एडवोकेट ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश भर में महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लागतार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से महिलाऐं अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी है और घर से निकलने में डरने लगी है।सूरजपुर में किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना समाज के लिए कलंक है। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले दरिंदों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और बताया कि समाजवादी पार्टी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर कानूनी मदद करेंगी और घटना में शामिल सभी लोगों को सजा दिलाकर रहेगी।