करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब सैफ अली खान को उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी का पता चला तो उन्होंने खुशी जताई और नॉर्मल रिएक्शन दिया. करीना ये भी कहा कि वे इसे साथ में सेलिब्रेट करना चाहते थे लेकिन महामारी की वजह से सेलिब्रेट नहीं कर पाए.
सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड एक सबसे ज्यादा प्यारे कपल्स में एक हैं. साल 2021 में उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. करीना कपूर खान प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में कपल ने इसकी जानकारी दी है और ये खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई. उनके बेटे तैमूर अली खान की पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग हैं.
करीना कपूर ने खान ने जूम को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब सैफ को उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि उन्हें परिवार की ओर से कोई फिल्मी रिएक्शन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि सैफ नॉर्मल और रिलैक्स थे और प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर वह काफी खुश थे. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कुछ प्लान नहीं था लेकिन ये ऐसा था कि जिसे वो सेलिब्रेट करना चाहते थे और दोनों साथ एन्जॉय करना चाहते थे.
अगस्त में आई थी प्रेग्नेंसी की खबर
अगस्त की शुरुआत में, करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया,”हमामे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है!! करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए हमारे सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद.” इसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी खबरें काफी तेजी से फैलने लगी.
खत्म की लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग
बात करें वर्कफ्रंट की तो करीना कपूर ने आमिर खान के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. वहीं, सैफ अली खान और करीना कपूर खान बेटे तैमूर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर शूट के आखिरी दिन की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”और जर्नी खत्म होने वाली है. आज मैंने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म की.”