NTA NEET 2020 counselling schedule: नीट 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के तहत एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की वेबसाइट mcc.nic.in पर यह शेड्यूल व काउंसलिंग की डीटेल जारी की गई है। पूरा शेड्यूल आपको इस खबर में भी दिया जा रहा है।
क्या आप एक जिम्मेदार निवेशक हैं?
इस काउंसलिंग के जरिए नीट 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (NEET AIQ) के अलावा देश की विभिन्न डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स (AIIMS), जिपमर (JIPMER), आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज (AFMC) व ईएसआईसी कॉलेजों में मेडिकल यूजी कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा।
NEET UG Counselling 2020: ऐसा है पूरा शेड्यूल
पहला राउंड
रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान व च्वाइस फिलिंग – 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2020 (शाम 5 बजे तक)
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग – 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2020 (रात 11.59 बजे तक)
सीट अलॉटमेंट – 3 व 4 नवंबर 2020
पहले राउंड का रिजल्ट – 5 नवंबर 2020
रिपोर्टिंग – 6 से 12 नवंबर 2020 तक
दूसरा राउंड
रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान व च्वाइस फिलिंग – 18 से 22 नवंबर 2020 (दोपहर 3 बजे तक)
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग – 19 से 22 नवंबर 2020 (रात 11.59 बजे तक)
सीट अलॉटमेंट – 23 व 24 नवंबर 2020
दूसरे राउंड का रिजल्ट – 25 नवंबर 2020
रिपोर्टिंग – 26 नवंबर से 2 दिसंबर 2020 तक