नोएडा:
अपराध पर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना सैक्टर-24 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थानाध्यक्ष सैक्टर-24 प्रभात दीक्षित के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को थाना क्षेत्र के गिझोड़ चौराहे से गिरफ्तार किया।पुलिस की इस कारवाई में बदमाश घायल हो गया। जिसको पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया है।लेकिन बदमाश का दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा।पुलिस उसके साथी की तलाश में जुट गई है।घायल बदमाश की पहचान हापुड़ निवासी अभय उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है।जबकि फरार बदमाश की पहचान गाजियाबाद निवासी चीता के रुप में हुयी।पुलिस ने बदमाश के पास से हथियार भी बरामद किया है।थानाध्यक्ष सैक्टर-24 प्रभात दीक्षित ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन के पास वाहनों की चेकिंग हो रही थी।इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार दो लोग वहां से गुजरे संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने उन्हें रोका तो वो लोग पुलिस को चकमा देकर भागने लगे।पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुये बदमाशों का पीछा करके उन्हें घेरने का प्रयास किया।खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने के लिए कॉम्बिंग अभियान चला रही है।घायल बदमाश की पहचान हापुड़ निवासी अभय उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि अभय एक शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरा है. पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और एक मोबाइल बरामद किया है। इसके अलावा बिना नंबर प्लेट की चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की गई है।