कोरोनावायरस के बीच वीज़ा नियमों पर लगे प्रतिबंध अब जाकर कुछ ढील दी गई है,विदेश में रहने वाले भारतीयों और भारतीय और विदेशी मूल के नागरिकों को भारत आने की अनुमति दे दी गई है, हालांकि, इसमें शर्त रखी गई है कि ये नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत की यात्रा नहीं कर सकते.
भारत सरकार ने सभी मौजूदा वीजा की वैधता बहाल कर दी है. सरकार के नए आदेश में कहा है की , ‘सरकार ने विदेशी नागरिकों और भारतीय नागरिकों की अधिक श्रेणियों के लिए वीजा और यात्रा प्रतिबंधों में क्रमिक ढील देने का फैसला किया है.’ इस श्रेणी में आने वाले यात्रियों को अगर मेडिकल वीज़ा चाहिए तो उन्हें नया एप्लीकेशन डालना होगा.
भारत सरकार ने शुरू में फरवरी में महामारी के कारण हवाई यात्रा को- चाहे अराइवल हो या डिपार्चर- प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन अब धीरे धीरे भारत सरकार ऐसे नियमों को ढील दे रही है जहा कोरोना की वजह से काम बंद पड़े थे.