नोएडा में स्थित गावों की दीन दशा किसी से छुपी नही है।ग्रामीणों के बार बार प्रधिकरण में
शिकायत करने के बाद भी ना तो गांव का विकास होता है ना ही गांव की समस्याओं का निस्तारण होता है।लेकिन जब से प्राधिकरण की कमान सीईओ रितु महेश्वरी को मिली है।तबसे ग्रामीणों में एक आस की किरण सी आ गयी है।हो भी क्यों ना रितु महेश्वरी के आते ही गावों और सैक्टरों में घर से ही कूड़ा उठने लगा है।इसके अलावा और भी कई समस्याओं का निस्तारण धीरे धीरे हो रहा है।इसी को ध्यान में रखकर सीईओ रितु महेश्वरी के आदेश पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गावों में जाकर वहा कि समस्याओं का जायजा ले रहे है।इसी क्रम में आज नोएडा के
सेक्टर-27 स्थित अट्टा गांव में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ गांव का दौरा किया।इस दौरान आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र में वाहनों की पार्किग की सुविधा मुहैया कराने, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, गांव के मुख्य रास्तों पर गांव के नाम की सूचना पट्टी लगाने,सभी मकानों की नंबरिग कर पहचान दिलाने,आवारा कुत्तों से निजात दिलाने,अट्टा मार्केट स्थित नाले को कवर कराने,गांव में स्थित बरात घर को बहुमंजिला बनाने की मांग की।आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश अवाना ने बताया कि गांव में सुलभ शौचालय के स्थान से अतिक्रमण हटाकर वहां नया शौचालय बनाया जाए।नालियों की नियमित सफाई कराई जाए।सभी मागों को सुनने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने जल्द ही सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।इस मौके पर राम निवास यादव, रजत शर्मा, नीरज अवाना, सतेंद्र पंवार, विकास अवाना, विक्रम अवाना, विरेंद्र अवाना, रवि अवाना आदि मौजूद रहे।