अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवार जीत हासिल करने में हर संभव प्रयास कर रहें है. रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर डेविड परड्यू ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस का नाम जानकर गलत लेकर उनका मजाक उड़ाया.|
रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर डेविड परड्यू ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस का नाम जानकर गलत लेकर उनका मजाक उड़ाया है. जिसके बाद गुस्साएं हैरिस समर्थकों ने ट्विटर पर हैशटैग ‘माय नेम इज’ और ‘आई स्टैंड विद कमला’ से एक के बाद एक ट्वीट कीए. जिसके बाद देखते ही देखते हैशटैग ट्रैंड हो गए.
घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बताया जा रहा है कि परड्यू लगातार रैली के दौरान जानकर हैरिस का नाम गलत लेकर उनका मजाक उड़ा रहे थे. परड्यू ने हैरिस के लिए रैली में कहा कि काह-मह-ला? काह-मह-ला पता नहीं क्या नाम है, जिसके बाद रैली में मौजूद लोग हसने लगे. वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.|