नोएडा।
महिला एवं बाल सहायता के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति चलाया गया है।इसके तहत गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी थानों में महिला एवं बाल सहायता कक्ष खोले गए हैं।आज नोएडा के थाना सेक्टर 20 में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी ने सहायता कक्ष का उद्घाटन किया और थाने पर महिला संबंधी सभी अभिलेखों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही महिलाओं से जुड़े अपराध को निस्तारण करने और उनकी समस्या सुनने का भी निर्देश दिया।नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी ने आज नोएडा के थाना सेक्टर-20 में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया।
साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल सहायता कक्ष में 24 घंटे एक महिला अधिकारी और कर्मचारी के तैनात रहने की बात कही।उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों और उत्पीड़न के मामलों को तत्काल पुलिस द्वारा चुने जाने और उसका निस्तारण किए जाने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला, एडिशनल डीसीपी, एसीपी अंकिता शर्मा सहित अन्य महिला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।आपको बता दें कि जिले के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क खोले जाएंगे और 25 अक्टूबर तक जिले के सभी थानों में पूरी तरीके से महिला हेल्प डेस्क सुचारू रूप से काम करने लगेगा।थाना सेक्टर 20 में महिला एवं बाल सहायता कक्ष का उद्घाटन करने आयी नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि थाने पर महिला संबंधी ज्यादातर दस्तावेज और रजिस्टर देखे गए।इसमें कुछ खामियां पाई गई हैं, जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही किसी भी महिला की समस्या और उसके साथ हुए अपराध को पुलिस द्वारा गंभीरता से सुने जाने और उसका निस्तारण किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।साथ ही किसी महिला के साथ हुए अपराध में महिला द्वारा दी गई तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जो कमियां सामने आई हैं उन्हें दूर करने के साथ ही सुधार करने की भी जरूरत है।