नोएडा:
आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के दिशा निर्देशानुसार सपा के कार्यकर्ताओं ने एक मुहिम छेड़ी जिसमें ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जायेगा जिसमें कोरोना काल के दौरान छात्र व छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर अभिभावको परेशान किया जा रहा है। बताते चले कि नोएडा के समस्त स्कूलों को कोरोना काल के दौरान छात्र व छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर अभिभावको परेशान किया जा रहा है और उनसे जबरन फीस वसूली जा रही हैं और आर्थिक तंगी के दौरान जो अभिभावक फीस नहीं भर पा रहे उनके बच्चों का स्कूल से नाम काटा जा रहा हैं।इसी विषय को लेकर सपा के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी के वरिष्ठ नेतागण सुनील चौधरी व जिलाध्यक्ष नोएडा ग्रामीण रेशपाल अवाना व महानगर अध्यक्ष दीपक विग के नेतृव में नोएडा के सेक्टर 21 बालभारती स्कूल पर धरना प्रदर्शन व हवन किया गया।विनोद कुमार (बिल्लू)ने बताया की इस मौके पर मौजूद सुनील चौधरी ने बताया कि नोएडा के समस्त स्कूलों को ऑनलाइन क्लास के नाम पर छात्र छात्राओं की स्कूल फीस माफी की जाए और जिन बच्चों का स्कूल से नाम काट दिया गया उनको दुबारा से एडमिशन दिया जाए।सुनील चौधरी ने बताया कि बालभारती स्कूल की प्रिंसिपल को बार बार बुलाने पर मिलने का जूठा आश्वासन देते गई प्रिंसिपल के ना आने पर समाजवादी पार्टी ने स्कूल के गेट पर टाला लगाने की कोशिश की मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने ताला और चाबी छीन लिए छीना झप्ती के दौरान सुनील चौधरी जी के हाथ में चोट आई। स्कूल प्रबंधन व पुलिस ने सोमवार को 19/10/20 समाजवादी के वर्ष नेता गन वह अभिभावको को मीटिंग के लिए बुलाया है। ग्रामीण अध्यक्ष रेशपाल बनाने बताया की नोएडा के किसी भी स्कूलों की मनमानी बरदाश नहीं की जाएगी। महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने बताया नोएडा के समक्ष स्कूलों का रवैया अगर नहीं सुधरा तो महानगर के कार्यकर्ता व अभिभावको का एक बड़ा प्रदर्शन वह आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ता व नेता गन ओमपाल राणा,विकास यादव, विजय यादव, मनोज शर्मा, कुलदीप यादव, बब्बू यादव, मनोज कटारिया, विकास कुंडिया, सुशीला भारती, सविता गुलाटी ,मुकेश यादव, गौरव डेढा, अंकित यादव ओमवीर यादव विजय नेताजी, पवन यादव, सामवीर यादव, दिलशाद खान, सुमित अंबावता, विपिन चौहान, समसाद, नसरुद्दीन सैफी, मनोज गोयल, अंकुश कुमार, रविंदर यादव, रेखा सिंह, अनिता, सतीश दायमा, नितिन वाल्मीकि, आदि मौजूद रहे।