नीट के टॉपर शोएब आफताब को ओडिशा के मुख्यमंत्री ने किया कॉल और आने वाले समय में और अच्छा करने की शुभकामनाए दी है. शोएब आफताब आज सब विद्यार्थियों के लिए उदहारण बन चुके है. एक भी मार्क्स नहीं काट पाए शिक्षक,दिन रात घरवालों से दूर रहकर मेहनत करने का यह फल मिला शोयब को. शोएब ओडिशा के पहले छात्र हैं, जिन्होंने नीट में टॉप किया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल 7,71,500 उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा को क्वालीफाई किया है. दिल्ली की आकांक्षा सिंह ने 720 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है और तुम्मला स्निकथा 715 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब हुई हैं.
14 लाख से अधिक उम्मीदवार 13 सितंबर को प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा.