नवरात्र का आगमन हो चुका है। इस दौरान महिलाएं पूजा-पाठ के साथ-साथ थोड़ा बहुत समय अपनी त्वचा की देखभाल के लिए भी निकालना पसंद करती हैं। नवरात्र की तैयारी में कई महिलाएं इतना व्यस्त हो जाती हैं कि उन्हें अपनी खूबसूरती निखारने के लिए जरा-सा भी वक्त नहीं मिलता। ऐसे में क्लीनअप और फेशियल करवाना बड़ा भार-सा महसूस होने लगता है।
अगर आपकी भी लिस्ट में फेशियल शामिल है, तो आप इसे घर पर ही कर सकती हैं। आज हम आपको फेशियल के मात्र 4 स्टेप्स बताएंगे, जो घर में ही मौजूद चीजों से किया जा सकता है। आप चाहें तो इन सामग्रियों में अपनी स्किन टाइप के अनुसार चीजों को बढ़ा या घटा भी सकती हैं। तो आइए बिना देर किए हुए जानते हैं घर पर स्किन वाइटनिंग फेशियल करने का आसान तरीका…
क्लींजिंग
क्लींजिंग करने के लिए सबसे पहले कच्चा दूध लें और उसमें लेमन एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें मिलाएं। यदि आपके पास एसेंशियल ऑयल नहीं है तो आप इस स्टेप को स्किप भी कर सकते हैं। अब दूध में कॉटन बॉल डालें और इसे चेहरे पर लगाते हुए क्लीन करें। ऐसा करने से पोर्स में जमी गंदगी, तेल और डेड स्किन आराम से निकल जाती है। फेस क्लीन करने के बाद इसे कॉटन बॉल से साफ कर लें।
स्क्रबिंग
चेहरे से डेड स्किन हटाने के लिए फेस को स्क्रब करें। स्क्रब करने के लिए एक कटोरी में वाइट शुगर लें और आधा टमाटर। इस आधे टमाटर को शुगर में लपेटकर चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। टमाटर स्किन से टैनिंग रिमूव करता है और रंग को साफ करता है। यह चेहरे से झाइयों को भी दूर करने के काम आता है।
मसाजिंग
चेहरा जब अच्छी तरह से साफ हो जाए, तब अपने चेहरे की मसाजिंग करें। अच्छी तरह से मसाजिंग करने से लगाया गया प्रोडक्ट अपना असर दिखाता है। साथ ही चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है, जिससे फेस पर ग्लो आता है। मसाज करने के लिए मसाजिंग क्रीम बनाएं, जिसके लिए कच्चे आलू को कद्दूकस कर लें और फिर उसमें एक चम्मच शहद मिला लें। इस पेस्ट को लेकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और मसाज करें। मसाज करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
फेस पैक
लास्ट स्टेप फेस पैक लगाने का होता है। फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच गेहूं के आटे में 1 चुटकी हल्दी मिलाएं। पेस्ट बनाने के लिए इसमें गुलाबजल मिक्स करें। पेस्ट जब अच्छी तरह से मिक्स हो जाए, तब इसे ब्रश या उंगलियों की सहायता से पूरे चेहरे पर लगाएं। फेस पैक जब सूख जाए तब इसे ठंडे पानी से धोकर अपने चेहरे पर फेस सीरम लगा लें।
फेस पैक की दूसरी विधि
यदि आपकी स्किन ड्राय है तो दूध के साथ 2 छोटे चम्मच चंदन पाउडर या फिर स्किन अगर स्किन ऑयली है तो, रोजवॉटर मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और जब सूख जाए तब ठंडे पानी से धो लें। पैक धोने के बाद टोनर लगाएं।