पंजाब में किसानों के बढ़ते आंदोलन के बीच भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है,पंजाब बीजेपी के महासचिव मालविंदर सिंह कंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है,मालविंदर सिंह ने किसानों को समर्थन देते हुए कहा, ‘मेरी अंतर आत्मा मुझे पार्टी में रहने की अनुमति नहीं दे रही है।’
केंद्र सरकार के तीन अहम कृषि कानून को किसान विरोधी बताते हुए शिरोमणि अकाली दल ने पहले ही अपनी नाराज़गी जताते हुए बीजेपी से किनारा कर लिया था । अकाली दल की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने बिल के विरोध में सबसे पहले मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था और इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री का पद भी छोड़ दिया था। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुक्तसर में मोदी सरकार पर जोरदार तंज कसा था और अकाली दल किसानों को पूरी तरह समर्थन देगा और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाएगा।
पंजाब के किसानों ने तीन अहम कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन जारी है और उन्होंने कई दिनों से रेल रोको आंदोलन छेड़ा है।