पीरियड मिस होने के बाद मन में जो सबसे पहले ख्याल आता है, वो है प्रेगनेंसी टेस्ट का। प्रेगनेंसी के लक्षण दिखने से पहले ही पीरियड मिस होने पर प्रेगनेंसी टेस्ट किया जाता है।
यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि प्रेगनेंसी टेस्ट तभी सही रिजल्ट देता है जब इसे सही समय पर किया जाए। अब ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या होता है?
कहते हैं कि सुबह के पहले यूरिन से प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए क्योंकि इसका रिजल्ट सबसे एक्यूरेट आता है, लेकिन कभी-कभी महिलाएं सुबह तक का इंतजार नहीं कर पाती हैं और उनका मन रात को ही टेस्ट करने का करता है।
ऐसे में आप यह जान लें कि प्रेगनेंसी टेस्ट रात में करने से क्या सही रिजल्ट आ सकता है?
क्या रात में प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं
आप रात में प्रेगनेंसी टेस्ट तो कर सकती हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि रिजल्ट बिलकुल सही आएगा। कंसीव करने पर प्लेसेंटा द्वारा ह्यूमन कोरिओनिक गोनाडोट्रोपिन हार्मोन या एचसीजी बनता है जिसकी मौजूदगी यूरिन में चैक की जाती है।
अगर टेस्ट में यूरिन के अंदर एचसीजी हो तो रिजल्ट में आप प्रेगनेंट आती हैं। यह हार्मोन सुबह के समय यूरिन में रिलीज होता है और इस समय आसानी से यूरिन में इसका पता लगाया जा सकता है। यही वजह है कि प्रेगनेंसी टेस्ट सुबह करने के लिए कहा जाता है।
रात के समय टेस्ट किट की लाइन धुंधली आ सकती है और हो सकता है कि रिजल्ट गलत आए। इसलिए अगर आप अपने प्रेगनेंट होने की खबर जानने के लिए सुबह का इंतजार नहीं कर सकती हैं तो बेहतर रिजल्ट के लिए ब्लड टेस्ट करवा लें। आमतौर पर ओवुलेशन के दो सप्ताह के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करवाया जाता है।
ब्लड टेस्ट है सही विकल्प
एचसीजी हार्मोन का पता लगाने के लिए आप ब्लड टेस्ट भी करवा सकती हैं। ये यूरिन टेस्ट के मुकाबले काफी पहले ही प्रेगनेंसी की न्यूज आपको दे सकता है। कंसीव करने के बाद 7 से 12 दिन के अंदर आपको ब्लड टेस्ट से प्रेगनेंसी का पता चल सकता है।
ब्लड टेस्ट से दिन के किसी भी समय टेस्ट करने पर एक ही रिजल्ट आता है, लेकिन यह होम प्रेगनेंसी टेस्ट के मुकाबले थोड़ा महंगा होता है।
रात में क्यों नहीं कर सकते प्रेगनेंसी टेस्ट
रात में टेस्ट स्ट्रिप ठीक तरह से एचसीजी हार्मोन को नहीं पकड़ पाती है। रात में यूरिन में एचसीजी बहुत कम होता है। जैसा कि हमने पहले भी बताया कि होम प्रेगनेंसी टेस्ट यूरिन में एचसीजी का पता लगाकर रिजल्ट देता है और सुबह के समय यूरिन में इसकी मात्रा सबसे अधिक होती है। ऐसा रात में नहीं होता है और रात को प्रेगनेंट टेस्ट करने पर पॉजीटिव रिजल्ट आने की संभावना बहुत कम होती है। अगर आप एक्यूरेट रिजल्ट चाहती हैं तो सुबह ही होम प्रेगनेंसी टेस्ट करना सही होगा।
इस स्थिति में हम आपको यही सलाह देंगे कि आप अपनी मर्जी से रात के समय होम प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती हैं, लेकिन रिजल्ट के एक्यूरेट आने के चांसेस बहुत कम है। अगर अगर आप इंतजार नहीं करना चाहती हैं तो प्रेगनेंसी कंफर्म करने के लिए ब्लड टेस्ट भी करवा सकती हैं।