जनसागर टुडे
गाजियाबाद- जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा जिला गाज़ियाबाद में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर महिला विंग की जिला अध्यक्ष वंदना सिंह, गाज़ियाबाद महानगर अध्यक्ष राखी गर्ग एव श्याम सुन्दर त्यागी के नेतृत्व मे जनचेतना जागरूक पदयात्रा सफलता पूर्वक नवयुग मार्केट से निकाली गयी । जिसका उद्देश्य लोको को राष्ट्र हित में संगठित कर जन जन तक पहुंच कर वर्तमान में भविष्य में आने वाले संकट बचा जा सके राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग की अध्यक्ष वंदना त्यागी जी ने बताया कि यह पदयात्रा जनसंख्या नियंत्रण कानून बने और लोगों को में जागरूक करने के लिए ये पदयात्रा की जा रही है भारत कोविड संक्रमित लोगों की संख्या भयंकर रूप ले रही है जिसका मूल कारण जनसंख्या वृद्धि है और हम लाख प्रयत्नों के बावजूद सोशल डिस्टेन्सिग रखने में पूरी तरह से निष्फल हो रहे है । इस पदयात्रा का प्रारंभ *राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हरपाल सिंह बाबूजी* के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, पदयात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग व अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया ।
महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रूचि गर्ग ने बताया कि भारतवर्ष में जनसंख्या बेइंतहा बढ़ चुकी है और संसाधन निरंतर कम होते जा रहे है जिसके कारण आज मानव अस्तित्व ही खतरे में पड गया है वो दिन दूर नहीं जब देश में जनसंख्या वृद्धि के कारण गृह युद्ध के आसार हो जायेगे अतः समय रहते सरकार को एवं जनता को इस ओर ध्यान देना होगा, देश की सभी समस्याओं की जननी भी जनसंख्या वृद्धि ही है इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बने इसको लेकर के हम लोगों ने पहले भी काफी धरने प्रदर्शन पदयात्रा रैलिया और 160 जिलों से बाई स्पीड पोस्ट के द्वारा आदरणीय राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी, कानून मंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नाम के साथ मंत्री गिरिराज सिंह जी के नाम भी ज्ञापन दे चुके हैं और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई अनिल चौधरी जी आदरणीय बड़ी बहन ममता सहगल राष्ट्रीय संयोजक हमारे राष्ट्रपति जी से भी इस बारे में मुलाकात कर चुके हैं यह कानून तो बच्चों का हो जो तीसरे बच्चे पर जाए उसकी सारी सरकारी सुविधा सब्सिडी बोट डालने का अधिकार खत्म हो अगर चौथे बच्चे पर जाए तो उस दंपत्ति को जेल में डाल दिया जाए व सरकारी सुविधाएं खत्म की जाए ।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर हरपाल सिंह जी, राष्ट्रीय सचिव महेश आहूजा जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग वंदना त्यागी जी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग रुचि गर्ग जी, प्रदेश संयोजक मनु गोस्वामीजी, की गरिमामय उपस्थिति के साथ गाजियाबाद जिला महिला विंग अध्यक्ष वंदना सिंह, जिला महिला संयोजक अर्चना शर्मा महानगर अध्यक्ष महिला विंग राखी गर्ग, अवधेश गर्ग, आरती मित्तल, आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।