बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन कूलपैड कूल 6 भारत में लॉन्च हो चुका है.सेल्फी कैमरा पॉप-अप मॉड्यूल के साथ आता है। कूलपैड कूल 6 में दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दिए गए हैं, जिसके साथ दो कलर ऑप्शन बी मौजूद है। कूलपैड कूल 6 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है, यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। जबकि इस फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में आता है।
कूलपैड कूल 6 फोन ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, फोन की सेल Amazon के माध्यम से शुरू भी हो गई है। फोटो व वीडियोग्राफी के लिए कूलपैड कूल 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के हैं। यह कैमरे वर्टिकली स्थित हैं, वहीं कैमरा मॉड्यूल के नीचे फ्लैश लाइट दी गई है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में f/2.0 लेंस के साथ 21 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, हालांकि यह कैमरा पॉप-अप डिज़ाइन के साथ आता है तब आपको सेल्फी कैमरे की जरूरत नहीं पड़ती यह कैमरा मॉड्यूल छुपा रहता है।न के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। कूलपैड कूल 6 का डायमेंशन 157x76x8mm है और भार 120 ग्राम है।