हैदराबाद के कई इलाके भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तक बारिश जारी रहने का अनुमान है, कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है और कई जगहों पर ओवरफ्लो की स्थिति हो गई है. राज्य के जयशंकर भूपालपल्ली जिले में 12 किसानों को हेलीकॉप्टरों की मदद से निकाला गया है. बचाव और राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को तैनात किया गया है.
600 से अधिक इमारतों को असुरक्षित घोषित करते हुए लोगों को वहा से सुरक्षित स्तनों पर पहुंचाया गया है,वारंगल और भूपालपल्ली जिलों में निचले इलाके और करीब 500 घर बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. एक हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “मुख्यमंत्री ने बारिश और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की है और मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और मंत्रियों से बात की है. साथ ही हैदराबाद में दो कंट्रोल रूम बनाने का आदेश दिया है. उन्होंने मंत्रियों को कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों से नियमित आधार पर तालमेल स्थापित करने का निर्देश दिया है.”.