बेंगलुरु ड्रग्स केस में विवेक ओबेरॉय के घर की छान-बिन उनके फरार साले आदित्य अल्वा से जुड़ी तलाश में की जा रहीं है.दिवंगत जीवराज अल्वा के पुत्र आदित्य अल्वा के बंगले पर १६ सितम्बर को छापा मारा गया था.कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री (Sandalwood) के नामचीन गायकों और कलाकारों को ड्रग सप्लाई करने का धंधा आदित्य अल्वा चलाते थे इस बात का खुलासा हुआ था.
साउथ से शुरू हुआ ड्रग रैकेट का सिलसिला कई सेलिब्रिटीज की पोल पट्टी खोल चूका है और अभी भी जाँच पड़ताल शुरू है। हाल ही में बॉलीवुड से दीपिका सारा और रकुल प्रीत सिंह को एनसीबी ने बुलाया था और पूछताछ की थी. सुशांत केस की जाँच शुरु होते ही ड्रग से जुड़े मुद्दें सामने आने लगें थे.महाराष्ट्र के राजनेताओं से जुड़े ड्रग डीलर्स और फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की ओर से मैनेज किए जा रहे कंपनियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। ड्रग्स की सप्लाई दिल्ली से मुंबई तक की जा रही थी इसके बाद इसे गोवा भेजा जाता था।ड्रग पहुंचाने वालों और सप्लायर्स के साथ उन लोगों का पता लगाया जो इस धंधे को चला रहे हैं।रिया और उनके भाई शोविक ने एनसीबी की पूछताछ में बॉलीवुड की कुछ पार्टियों के बारें में बताया ,जहां धड़ल्ले से ड्रग्स लिया जाता है।