कोरोना की वजह से काफी बड़ी-बड़ी कंपनीयो ने अपने कर्मचारियों को आनेवाले मार्च तक घर से काम देने का फैसला किया है, क्लाउड स्टोरेज कंपनी ड्रॉपबॉक्स ने सभी कर्मचारियों को हमेशा के लिए घर से काम करने की अनुमति दी है. ड्रॉपबॉक्स ने ट्विट के ज़रिए कहा की “यह एक वर्चुअल फर्स्ट कंपनी बन रही है,” सर्वे से पता चला है कि लगभग 90% कर्मचारी घर से ज्यादा अच्छी तरह काम कर पा रहे है और यह एक अच्छा मोका है घर रेहकर कंपनी के व्यापार को बढ़ाए.
ड्रॉपबॉक्स एक फ़ाइल होस्टिंग सेवा है जो अपने कंप्यूटर पर एक विशेष फ़ोल्डर बनाने कि अनुमति देता है, जो तुल्यकालन के बाद इंटरनेट के द्वारा किसी भी कंप्यूटर पर आप इस्त्माल कर सकता है। यही फ़ोल्डर आप अपने मित्रों के साथ भी शेयर कर सकते है.
ड्रॉपबॉक्स के सैन फ्रांसिस्को, सिएटल, डबलिन और ऑस्टिन, टेक्सास में ऑफिस है और आने वाले समय मे स्टुडियो का भी हो सकता है निर्माण, इन जगहों का ईस्तमाल टीम निर्माण और सहयोग के लिए किया जाएगा. कंपनी को अपने अपने कर्मचारियों को काम के घंटे तय करने की अनुमति देगी.
ट्विटर फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट ने भी कुछ कामों को हमेशा के लिए घर से करने का फैसला लिया था.