फिनटेक स्टार्ट-एप में से एक Khatabook ने MyStore एप लॉन्च किया है। इस एप की मदद से कोई भी व्यापारी महज 15 सेकेंड में अपने बिजनेस को ऑनलाइन ला सकता है। Khatabook का ‘MyStore’ एप 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। कंपनी के दावे के मुताबिक अभी तक भारत के 25 लाख से अधिक व्यापारियों ने MyStore एप को डाउनलोड किया है।
नए एप की लॉन्चिंग को लेकर Khatabook के सह-संस्थापक और सीईओ रवीश नरेश ने कहा, ‘हम भारत के MSME सेगमेंट की दक्षता में सुधार करने और बिजनेस चलाने की लागत को कम करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। MyStore का लॉन्च हमारे मौजूदा प्रस्ताव पर आधारित है और डिजिटल क्रांति की इस दुनिया में बिजनेस करने के ज्यादा विकसित तरीके देने के लिए एक मजबूत तकनीक की बुनियाद रखता है।’
MyStore एप कैसे करें इस्तेमाल
एप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड करें
अपने बिजनेस की जानकारी, जैसे कि नाम, प्रॉडक्ट और कीमत आदि डालें
अपने पसंदीदा कम्युनिकेशन चैनल के जरिए ग्राहक को स्टोर लिंक भेजें और बेचना शुरू करें
Khatabook के बारे में
Khatabook भारत की तेजी से बढ़ती हुई SaaS कंपनी है, जो सुरक्षित बिजनेस और वित्तीय समाधान के जरिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसायों की दक्षता बढ़ाने और लागत घटाने में मदद करता है। कंपनी को फरवरी 2020 में इंडिया डिजिटल अवॉर्ड्स में “बेस्ट इनोवेटिव मोबाइल एप” 2020 के खिताब से भी नवाजा गया था।