दादरी,
एनटीपीसी प्लांट में जंगली जानवरों का खौफ बढ़ता जा रहा है। एक सप्ताह पहले तेंदुआ दिखाई दिया जो आज तक पकड़ा नहीं जा सका। वहीं मंगलवार को प्लांट के थर्मल स्टेज फस्ट की कार पार्किंग के पास अजगर दिखाई देने से कर्मचारियों में खौफ का माहौल है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर प्लांट से बाहर जंगल में छोड़ा।
वन विभाग के अनुसार एनटीपीसी प्लांट के थर्मल स्टेज फस्ट की कार पार्किंग के पास मंगलवार शाम चार बजे के करीब लगभग 10 से 15 फीट लंबा व बीस किलो वजन का अजगर देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व सीआईएसएफ के जवानों ने मिलकर अजगर को प्लास्टिक के थैले मे बंद कर जंगल में छोड़ा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। एनटीपीसी प्लांट मे छह अक्तूूबर को तेंदुआ दिखाई दिया था जिसको आज तक पकड़ा नहीं ंजा सका है।
डीएफओ गौतमबुद्ध नगर प्रमोद श्रीवास्तव ने मंगलवार को तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ पूरे प्लांट का सघनता से दौरा किया जहा जहा कमियां पाई गईं वहां ठीक करने के आदेश दिये। तेंदुआ को पकड़ने के लिए प्लांट मे सर्च अभियान बराबर चलाया जा रहा है ।