नोएडा: भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्टीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आज जेवर टोल पर किसानों ने महापंचायत की जिसकी अध्यक्षता हाजी अलीम ने की।इस मौके पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने 6 सूत्रीय मांगो को जेवर टोल प्लाजा के सक्षम अधिकारी और यमुना विकास प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी को अपने हजारों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौपा।जिसमें दुपहिया वाहनों को टोल फ्री किया जाए, पत्रकार बंधुओ से टोल नही लिया जाए।किसानों को पहचान पत्र के आधार पर निकाला जाए 64.7%अतिरिक्त मुआवजा और 10% विकसित भूखंड का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान अध्यादेश को वापस लिया जाए,आदि मुख्य समस्याएं ज्ञापन में लिखी गयी । राष्टीय अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि यदि उपरोक्त समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण नही किया गया तो किसान कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे,इस मौके पर राष्टीय प्रवक्ता मटरू नागर ने कहा कि किसानों का शोषण अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही होगा,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी नीरज भाटी एडवोकेट ने कहा कि किसान पूरी तरह से पीड़ित हैं तथा अपने अधिकारों के लिए सड़कों का उतर गया है अब वो दिन दूर नही जब यही किसान सरकार को उसकी कुसी से उखाड़ फेकेगा। वही संघटन के
मंडल अध्यक्ष नरेश चपरगढ़ ,दादरी तहसीलअध्यक्ष राजकुमार रूपवास ,मनोज भगतजी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ के अपने विचार रखे ।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अशोक नागर,प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा,जिला अध्यक्ष उधम नागर , नरेंद्र भाटी संदीप चंदीला , कृष्ण भाटी,अब्बास हैदर रिजवी, आफताब सैफी,दिनेश बैसोया सादोपुर, सहित हजारों समर्थक टोल पर उपस्थित रहे।