देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में राज्य में करीब 7 हजार नए केस दर्ज हुए. रोजाना होने वाली मौत की संख्या में भी गिरावट आई है. 24 घंटे में यहां 165 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि चंद रोज पहले ये आंकड़ा 300 से ऊपर था. पुणे सिटी में भी कोरोना के आंकड़े तेजी से नीचे आ रहे हैं. 24 घंटे में यहां 351 नए मरीज सामने आए हैं. महाराष्ट्र की रिकवरी रेट 83 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है.
दिल्ली में भी कोरोना मामलों में सुधार दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1849 मामले सामने आए जबकि 40 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में अब तक 3 लाख 11 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज हो चुके हैं जबकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5800 से ज्यादा है. राजधानी में कोरोना रिकवरी रेट 91 फीसदी से ज्यादा है.
मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी देश भर के आंकड़े…
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,342 नए मरीज मिले
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 706 लोगों की मौत
कोरोना मामलों की कुल संख्या- 71,75,881
कुल एक्टिव केस- 8,38,729
ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 62,27,296
कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या- 1,09,856
बाकी त्यौहारों की तरह इस साल रामलीला पर भी कोरोना का ग्रहण लगा है. दिल्ली में धार्मिक आयोजनों को लेकर सरकार की मंजूरी तो मिल गई लेकिन दिल्ली में होने वाली बड़ी बड़ी रामलीलाओं का मंचन नहीं हो पाएगा. इसकी वजह कोरोना को लेकर आई नई गाइडलाइन्स है जिसके मुताबिक 31 अक्टूबर तक धार्मिक आयोजनों को मंजूरी तो दे दी गई है, लेकिन आयोजको का कहना है कि इतने कम समय मे ना तो मंच की तैयारी हो पाएगी ना ही इसके लिए चंदा इकठ्ठा हो पाएगा.