Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमसमाचारiPhone 12 सीरीज़ की शुरुआत 60 हज़ार रुपये से हो सकती है

iPhone 12 सीरीज़ की शुरुआत 60 हज़ार रुपये से हो सकती है

iPhone 12 सीरीज़ लॉन्च का ऐलान हो चुका है. 13 अक्टूबर को iPhone 12 के कम से कम तीन मॉडल लॉन्च किए जाएंगे. लेकिन इससे पहले iPhone 12 सीरीज़ की क़ीमतें, स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स डीटेल्स लीक हुई हैं.
चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर एक पोस्ट से ये खुलासा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि इस बार iPhone 12 के चार मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे.

इस लॉन्च इवेंट में iPhone 12 के अलाव HomePod Mini स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च किया जा सकता है. इस बार iPhone 12 Mini भी लॉन्च किया जा सकता है.
लीक्स पर नज़र डालें तो iPhone 12 Mini में 5.4 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी. इस फ़ोन को पाँच कलर वेरिएंट्स – ब्लैक, व्हाइट, रेड, ग्रीन और ब्लू में लॉन्च किया जाएगा.
Mini वेरिएंट में भले ही स्क्रीन छोटी होगी, लेकिन प्रोसेसर iPhone 12 सीरीज़ के सभी फ़ोन्स में एक ही दिया जाएगा. इसके तीन स्टोरेज वेरिएंट्स – 64GB, 128GB और 256GB वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं.

Jst_news
Jst_news

iPhone 12 Pro लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 12 Pro में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है. इसमें चार रियर कैमरे जिए जाएंगे. प्राइमरी कैमरा के अलावा, टेलीफ़ोटो लेंस, अल्ट्रा वाइड और ऑप्टिकल ज़ूम दिया जाएगा.
ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड ऐप्स और सर्विस के लिए इस बार LiDAR सेंसर दिया जाएगा. iPhone 12 के 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे.

 

iPhone 12 लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 12 के स्पेसिफिकेशन्स भी iPhone 12 Mini जैसे ही होंगे, सिर्फ़ इसकी स्क्रीन बड़ी होगी है. इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी और इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा.
iPhone 12 का डिज़ाइन भी सभी iPhone 12 सीरीज़ जैसा ही होगा और इस बार डिज़ाइन में शायद ही आपको कुछ ग्राउंड ब्रेकिंग देखने को मिले. क्योंकि जितने भी रेंडर्स आए हैं उन्हें देख कर लगता है कि डिज़ाइन iPhon 11 Pro से मिलता जुलता ही होगा.

Jst_news
Jst_news

iPhone 12 Prom Max लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 12 Pro Max इस बार का सबसे महँगा iPhone होगा. इसमें 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी. ये 5G कनेक्टिविटी वाला होगा, हालाँकि कैमरा सेटअप iPhone 12 Pro की तरह ही होगा.
इसके साथ 15W फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसके बॉक्स में इयरफोन्स और चार्जर नहीं दिए जाएँगे.
क्या होंगी क़ीमतें?
iPhone 12 सीरीज़ की क़ीमतें भी कथित रूप से लीक हुई है. iPhone 12 Mini की क़ीमत 699 डॉलर (लगभग 51,077 रुपये) से शुरू होगी.
iPhone 12 की शुरुआती क़ीमत 799 डॉलर (लगभग 58,384 रुपये) होगी. iPhone 12 Pro की शुरुआती क़ीमत 999 डॉलर (लगभग 73,022 रुपये) होगी. iPhone 12 Pro Max की शुरुआती क़ीमत 1,099 डॉलर (लगभग 80,331 रुपये) हो सकती है.
भारत में iPhone 12 सीरीज की कीमतें अमेरिका के मुकाबले ज्यादा रहने की संभावना है.

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img