Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशमाई मुंडेश्वरी ट्रस्ट ने किया दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम की बैठक 

माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट ने किया दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम की बैठक 

जन सागर टुडे

वाराणसी – हर्षिता फाउंडेशन वाराणसी के कार्यालय पर माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट द्वारा संचालित दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम की बैठक संपन्न की गई |इस बैठक की अध्यक्षता हर्षिता फाउंडेशन के सचिव ऋचा सिंह एवं मुख्य अतिथि के रूप में माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व प्रभाष ने किया ! माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष ने दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम  के लिए वाराणसी सह प्रभारी के रूप में हर्षिता फाउंडेशन के सचिव ऋचा सिंह को सदस्यता प्रमाण पत्र देकर मनोनीत किया | ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व प्रभाष ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि दहेज जिस तरह से हमारे समाज को दीमक की तरह खा रहा है उसे देखते हुए कानूनी न्याय व्यवस्था के अंतर्गत मजबूत कानून भी बने, हालांकि दहेज विरोधी कानून को सामाजिक मान्यता नहीं मिल सका है हम युवाओं की जिम्मेदारी है कि दहेज प्रथा के विरुद्ध सामाजिक बदलाव लाया जाए|
दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम के सचिव सौरव कुमार ने कहा कि सह प्रभारी के रूप में ऋचा सिंह को दहेज मुक्त समाज के निर्माण का दायित्व दिया गया | कुमार कहते हैं कि माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट 2015 से मुंडेश्वरी धाम में दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम आयोजित करते हुए 551 लड़कियों की शादी करा चुका है दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम की नवनिर्वाचित  वाराणसी प्रभारी ऋचा ने कहा कि समाज के हर वर्ग को इस मुहिम से जुड़ कर समाज से दहेज रूपी दानव को खत्म करना होगा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम के कार्यालय प्रभारी सुदर्शन सिंह, हर्षिता फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, निरंजन कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img