फरीदाबाद के प्याली चौक स्थित मारुति के शोरूम कम सर्विस सेंटर में गुरुवार आधी रात करीब 1:00 बजे भयंकर आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद वहां 14 गाड़ियां पहुंची और सुबह 5.00 बजे तक आग बुझाने का प्रयास करती रहीं। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार तीन मंजिला इस शोरूम में इतनी भयावह आग लगी थी कि एक-एक कर कई गाड़ियां जल गईं। इनमें नई गाड़ियां भी शामिल हैं। जबकि ज्यादातर गाड़ियां वह हैं जो ग्राहक सर्विस के लिए लाए थे।
पता चला है कि शोरूम में फायर फाइटिंग सिस्टम है, मगर मुख्य द्वार के पास ही आग लगी होने के कारण इसका प्रयोग नहीं किया जा सका। नुकसान की स्थिति अभी साफ नहीं है, मगर बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लगभग 40 गाड़ियां जल गई हैं।