Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमदेशवायुसेना दिवस की तैयारी , थोड़ी देर में भारत के आसमान...

वायुसेना दिवस की तैयारी , थोड़ी देर में भारत के आसमान में गरजेगा राफेल विमान

भारतीय वायुसेना 8 अक्तूबर को अपनी 88वीं वर्षगांठ मना रही है। हिंडन एरयबेस पर वायुसेना परेड की शुरुआत हो गई है। थोड़ी देर में राफेल, सुखोई, एलसीए तेजस के साथ दूसरे विमान दुनिया को भारत की ताकत दिखाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायु वीरों को शुभकामनाएं दीं। वहीं वायुसेना एक प्रमुख क्षेत्रीय बल के रूप में उभरा है जिसने समय-समय पर अपनी क्षमताओं को साबित किया है। इसका हालिया उदाहरण बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक है। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पर स्थित आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था।

 

jan sagar today
jan sagar today

अमेरिकी राजदूत ने वायुसेना को दी बधाई
भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने भारतीय वायुसेना को उसकी 88वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘रक्षा सहयोग अमेरिका-भारत संबंधों की आधारशिला है क्योंकि हम एक स्वतंत्र, खुले और नियम-आधारित भारत-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए मिलकर काम करते हैं। नभः स्पृशं दीप्तम्।’

Jst_news
Jst_news

आपका यश आसमानों को छुए
देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘नभ:स्पर्शं दीप्तं। आपकी कीर्ति से आकाश दीप्तिमान हो। वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के वायु योद्धाओं, अधिकारियों, सैनिकों, उनके परिजनों तथा भूतपूर्व वायुसैनिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपका यश आसमानों को छुए।’

Jst_news
Jst_news

परेड का निरीक्षण करते वायुसेना प्रमुख
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने हिंडन एयरबेस में 88वें भारतीय वायुसेना दिवस परेड का निरीक्षण किया।
वायुसेना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेते तीनों सेना प्रमुख
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह हिंडन एयरबेस में 88वें भारतीय वायुसेना दिवस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं।

jan sagar today
jan sagar today

मार्च करते वायुसैनिक
स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी राजावत के नेतृत्व में निशान टोली गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर मार्च कर रहे हैं।
परेड स्थल पर पहुंचे तीनों सेना प्रमुख
हिंडन एयरबेस पर परेड की शुरुआत हो गई है। तीनों सेना प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के अलावा कई वरिष्ठ अफसर भी परेड स्थल पर पहुंच गए हैं।

Jst_news
Jst_news

हिंडन एयरबेस पर परेड शुरू हो गई है
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर 88वें भारतीय वायुसेना दिवस के कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

वायु वीरों को भारतीय वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायुसेना दिवस की बधाई देते हुए लिखा, ‘नभःस्पृशं दीप्तम्। शौर्य, समर्पण, दक्षता एवं पराक्रम का प्रतीक, नभ प्रहरी, शत्रु नाशक, राष्ट्र रक्षक वायुसेना के समस्त वायु वीरों को भारतीय वायुसेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। युद्धकाल से लेकर शांतिकाल तक आपकी अविस्मरणीय कर्तव्यपरायणता से सम्पूर्ण राष्ट्र गौरवान्वित है।’

Jst_news
Jst_news

वायुसेना ने बताई राफेल की खूबियां
वायुसेना ने राफेल की खूबियों के बारे में कहा, ‘राफेल हथियारों की एक विस्तृत श्रृंखला से लैस 4.5 पीढ़ी, ट्विन-इंजन ओम्नीरोल, वायु वर्चस्व, अंतर्विरोध, हवाई टोही, ग्राउंड सपोर्ट, इन-डेप्थ स्ट्राइक, जहाज-रोधी और परमाणु निवारक वाला लड़ाकू विमान है।’

jan sagar today
jan sagar today

भारत को नीली जर्सी वाले पुरुष और महिलाओं पर है गर्व
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना दिवस पर कहा, ‘वायुसेना दिवस-2020 के अवसर पर वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं। अस्सी सालों के समर्पण, त्याग और उत्कृष्टता ने भारतीय वायुसेना की यात्रा को चिह्नित किया है जो आज एक घातक और दुर्जेय बल है। राष्ट्र को नीली जर्सी वाले अपने पुरुषों और महिलाओं पर गर्व है और भारतीय वायुसेना की प्रगति को सलाम करता है क्योंकि यह चुनौतियों का सामना करने और प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहता है। हम आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण के माध्यम से भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Jst_news
Jst_news

पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के योद्धाओं को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।’

jan sagar today
jan sagar today

हिंडन एयरबेस का दृश्य
भारतीय वायु सेना आज 88वीं वर्षगांठ मना रहा है। गाजियाबाद में हिंडन वायु सेना स्टेशन का दृश्य। कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। थोड़ी देर में फ्लाई पास्ट की शुरुआत होगी, जहां वायुसेना के विमान अपना दम दिखाएंगे।

Jst_news
Jst_news

राष्ट्रपति ने दी वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘वायुसेना दिवस के मौके पर हम अपने वायु योद्धाओं, दिग्गजों और भारतीय वायुसेना के परिवारों का गौरवान्वित होकर सम्मान करते हैं। हमारे आसमान को सुरक्षित बनाने और मानवीय सहायता और आपदा राहत में नागरिक अधिकारियों की सहायता करने के लिए राष्ट्र वायुसेना के योगदान के लिए ऋणी है।’

 

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img