बिग बॉस 14 में राधे मां के आने से सन्यासियों में आक्रोश हैं। यह सन्यासी शिवशक्ति धाम डासना के हैं। जो कि बिग बॉस और राधे मां के खिलाफ गुस्से मे हैं। इसके खिलाफ सन्यासियों ने शिवशक्ति धाम में चल रहे मां बगलामुखी महायज्ञ के चौथे दिन यज्ञस्थल मे अखिल भारतीय संत समिति और अखाड़ा परिषद से अपील की।
शिवशक्ति धाम के संतों ने इस घटना के विरोध में दिन का स्वैच्छिक उपवास भी रखा। उपवास रखने वालों में यति सत्यदेवानन्द सरस्वती, यति सेवानन्द सरस्वती, यति शिवानन्द सरस्वती, स्वामी धर्मानन्द गिरी, अनिल यादव, बृजमोहन सिंह सहित अन्य शामिल रहे।
अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने इसे संत समाज के लिये बहुत दु:खद बताया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय संत समिति और अखाड़ा परिषद स्वयं को संत बताकर बिग बॉस कार्यक्रमों में जाने वालों के लिये दंड की व्यवस्था करें। जिससे सनातन धर्म की सन्यासी परंपरा का अपमान न हो।
दिव्यांग संत बालयोगी ज्ञाननाथ ने भी इसकी निंदा की। उन्होंने संतों से राधे मां के बहिष्कार का अनुरोध किया।