रेल प्रशासन ने 15 अक्तूबर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह ट्रेन त्यौहार मे होने वाली भीड़ को देखते हुए शुरु की जा रही हैं। इस ट्रेन को 30 नवंबर तक चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा रहा है।
रेल प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते पांच पूजा स्पेशल चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। इनमें ज्यादातर ट्रेनें उन रूट की हैं जिस पर लॉकडाउन के बाद से ट्रेनें नहीं चल रही हैं। इसमें अमरनाथ एक्सप्रेस, कोचीन एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सपेस, ओखा एक्सप्रेस और पूर्वांचल एक्सप्रेस शामिल हैं।
जम्मू और कोलकाता के लिए ट्रेन की मांग ज्यादा है। इन ट्रेनों के चलने से लंबी दूरी से यात्रियों को सहूलियत होगी और रेलवे की आमदनी भी बढ़ेगी। प्लेटफॉर्म पर खानपान के सभी स्टॉल खुल जाएंगे। गोरखपुर जंक्शन मे भी अभी खानपान के 56 में से 24 स्टॉल बंद हैं।