फेसबुक ने कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए “फेसबुक कैंपस” नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एप लॉन्च किया हैं। इस एप के जरिए कॉलेज स्टूडेंट्स अपने क्लास के साथियों से जुड़ सकेंगे। फेसबुक ने ऑनलाइन क्लासेज की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह एप लॉन्च किया है।
फेसबुक कैंपस प्लेटफॉर्म को शुरुआती तौर पर अमेरिका के 30 कॉलेज के साथ शुरू किया जा रहा है, हालांकि फेसबुक ने अन्य देशों में इस एप की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है। फेसबुक कैंपस का यह फीचर फेसबुक के मुख्य एप में ही मिलेगा, हालांकि इसे एक्टिव करने के लिए छात्रों को कॉलेज की ई-मेल आईडी और ग्रेजुएशन के वर्ष की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा छात्र वैकल्पिक तौर पर क्लास और अपने घर के पते के बारे में भी जानकारी दे सकेंगे।
इस फीचर के जरिए छात्र अपने स्कूल/कॉलेज कैंपस के ग्रुप और इवेंट को आसानी से सर्च कर सकेंगे। फेसबुक कैंपस में शेयर किए गए कंटेंट केवल कैंपस में ही दिखेंगे। यदि आपने किसी को फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया तो वह फेसबुक कैंपस में आपको नहीं ढूंढ़ पाएगा।। फेसबुक कैंपस में एक क्लासमेट डायरेक्ट्री भी होगी जिसमें पूर्व के सभी छात्रों के बारे में जानकारी होगी। फेसबुक, फेसबुक कैंपस के लिए पिछले कई महीनों से काम कर रहा है।