Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमअंतरराष्ट्रीयकोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी

कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी

हर 10वां इंसान कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है- सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को लेकर बयान दिया है। अगर इस पर भरोसा करे तो इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या पॉजिटिव पाए गए कुल मरीजों की संख्या से तकरीबन 20 गुना ज्यादा हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भविष्य में हालात ज्यादा बदतर होने की भी चेतावनी दी है।

 

jst_news
jst_news

 

WHO में आपात कार्यक्रमों के प्रमुख डॉ. माइकल रियान ने कहा, ‘ये आंकड़े गांव से शहरों तक अलग हो सकते हैं. विभिन्न आयु वर्ग के हो सकते हैं. लेकिन इसका स्पष्ट मतलब यही है कि दुनिया की अधिकांश आबादी इस जोखिम के दायरे में आ चुकी है.’

कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजित 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड की बैठक में उन्होंने कहा, ‘महामारी का फैलना अभी भी जारी है. हालांकि संक्रमण को दबाने और जान बचाने के तरीके भी उपलब्ध हैं. कई मौतों को टाल दिया गया है और कई जानें बचाई जा सकती हैं.’

jst_news
jst_news

डॉ. रियान ने बताया कि साउथ-ईस्ट एशिया में कोरोनो वायरस से हालात ज्यादा बिगड़े हैं. यूरोप और पश्चिमी भू-मध्य सागर में डेथ रेट काफी ज्यादा देखने को मिला. जबकि अफ्रीका और पश्चिमी प्रशांत के देशों में स्थिति काफी ज्यादा सकारात्मक थीं। ताजा अनुमान कहता है कि विश्व के 10 फीसद लोग कोरोना वारयस की चपेट में आ चुके हैं. यानी दुनिया की लगभग 760 करोड़ जनसंख्या में से 76 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. ये संख्या WHO और जॉन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा बताई गई संख्या से कहीं अधिक हो सकती है.’

दुनियाभर के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 3 करोड़ 56 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मामले अमेरिका और भारत में सामने आए हैं। अमेरिका और भारत में 76 लाख और 66 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img