Google Photos में एक नया फोटो एडिटिंग फीचर जोड़ा गया हैं। जो कि मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। गूगल फोटोज में आया यह नया फीचर फोटो के हिसाब से उसे क्रॉप करने का सुझाव देगा। यूजर्स किसी फोटो की ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट और पोट्रेट इफेक्ट का इस्तेमाल अच्छी तरह से कर सकेंगे।
गूगल ने कहा है कि इस फीचर के जरिए आप फोटो को इन्हांस और कलर पॉप आसानी से कर सकेंगे। गूगल ने यह भी कहा है कि जल्द ही पोट्रेट, लैंडस्केप्स, सनसेट्स के लिए भी फीचर जारी किया जाएगा, हालांकि इसे पहले पिक्सल फोन के लिए जारी किया जाएगा। पिक्सल फोन के लिए पोट्रेट लाइटिंग का भी फीचर जल्द ही पेश किया जाएगा, जिसके बाद पोट्रेट मोड में क्लिक नहीं गई तस्वीरों में भी पोट्रेट लाइट जोड़ी जा सकेगी। गूगल फोटोज एप में किसी फोटो को ओपन करते ही आपको नई एडिटिंग के सजेशन मिलेंगे।
गूगल फोटोज को नए लोगो और डिजाइन के साथ अपडेट किया गया है । जिसके बाद से यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म में नया मैप व्यू, नए आइकन और तस्वीरें आर्गनाइज करने के लिए तीन टैब्स की सुविधा दी गई है। नए गूगल फोटो एप में मेमोरीज फीचर को जोड़ा गया है। यूजर्स इस फीचर के जरिए पिछले कुछ वर्षों की अपनी, अपने दोस्तों और परिवार के लोगों की अच्छी तस्वीरें और वीडियो देख पाएंगे।