मथुरा जिले के गांव ब्यौही से मारपीट का मामला सामने आया हैं। यह मारपीट एक मामूली विवाद को लेकर हुई थी । मारपीट के दौरान लाइसेंसी बंदूक से दंपती के हाथ से गोली चल गई। तभी आरोपी व्यक्ति अपने दोनों बेटों के साथ थाने पहुंच गया , और तभी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
विवाद दरअसल दोपहर खेत पर धान की भुसी उड़ने को लेकर हुआ था । लेकिन खेत पर हुए विवाद को लोगों ने शांत करा दिया था । देर शाम अशोक पक्ष के एक युवक के साथ गांव में मारपीट कर दी गई।
पुलिस के अनुसार युवक के साथ शाम को हुई मारपीट के मामले को लेकर कुछ लोगों ने मंगलवार की सुबह सात बजे गुलवीर के घर पर हमला कर दिया । गुलवीर के बेटे कोमल को पीट दिया । जब लोग गुलवीर को पकड़ने के लिए भागे तो गुलवीर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी । गोली लगने से अशोक और उसकी पत्नी गीता की मौत हो गई।
उधर, घटना से गांव में दहशत का माहौल है । पुलिस तैनात की गई है ।