Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRजाने किन शर्तों परकोरोनाकाल में खुलेंगे सिनेमा हॉल

जाने किन शर्तों परकोरोनाकाल में खुलेंगे सिनेमा हॉल

कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले सात महीनों से सिनेमा हाल बंद कर दिए गए थे  । जिन्हे अब 15 अक्तूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जाएगा । इसके लिए मंगलवार को सरकार ने बकायदा मानक संचालन प्रक्रिया की घोषणा की ।

कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में 15 अक्तूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों का संचालन किया जा सकेगा । हालांकि यहां सामाजिक दूरी का पूरा-पूरा ख्याल रखना होगा ।

इस बात की जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी । अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ 15 अक्तूबर से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति होगी । साथ ही मास्क पहनना और दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा । उन्होंने कहा, ‘सिनेमा घर पिछले सात महीनों से बंद हैं । वे अब 15 अक्तूबर से खुलेंगे ।  लोगों की सुरक्षा के लिए हमने एसओपी तैयार की है ।

 

Jst_news
Jst_news
  • कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए कॉन्टैक्ट नंबर देना होगा ।
  • थर्मल स्क्रीनिंग होगी ।
  • मास्क लगाना अनिवार्य होगा ।
  • एंट्री-एग्जिट प्वाइंट और कॉमन एरिया में हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी ।
  • यह अरेंजमेंट टच फ्री मोड में करने की कोशिश करेंगे ।
  • एसिम्प्टोमैटिक लोगों की ही एंट्री होगी ।
  • जो लोग कोरोना दिशानिर्देशों को न मानें, उनसे सख्ती से पेश आएंगे ।
Jst_news
Jst_news

इस तरह की जाएगी बैठने की व्यवस्था

  • सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत से अधिक क्षमता नहीं रखी जाएगी।
  • एक सीट छोड़कर ही बुकिंग हो सकेगी।
  • बाकी सीटों पर नॉट टू बी ऑक्यूपाइड लिखना होगा।
  • ऐसी सीटों पर या तो टेप लगाना होगा या फिर मार्कर लगाने होंगे।
  • एक के पीछे एक व्यक्ति नहीं बैठ पाएगा।
  • खाली सीटों के पीछे वाली सीट बुक होगी।
Jst_news
Jst_news

सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में अंदर जाने पर क्या होगा

  • सिर्फ पैक्ड फूड की ही इजाजत होगी। इसके लिए ज्यादा काउंटर रखने होंगे।
  • ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देना होगा।
  • हॉल के अंदर फूड और बेवरेजेस की डिलीवरी नहीं होगी।
  • लोग कतार में अंदर-बाहर जाएं, इसके लिए इंटरवल का वक्त बढ़ाया जा सकता है।
  • एक्सेस प्वाइंट्स, ऑनलाइन सेल्स प्वाइंट, लॉबी और वॉशरूम जैसे एरिया में लोगों को संक्रमण से बचने के तरीके बताने की व्यवस्था करनी होगी।
  • दो शो के बीच का वक्त अलग-अलग होगा।
  • एक शो खत्म होने और दूसरा शुरू होने का एक ही वक्त नहीं रखा जा सकता।
  • एक शो खत्म होने पर लोगों को उनकी सीटों की कतार के हिसाब से बाहर निकाला जाएगा ताकि सामाजिक दूरी रहे।
  • एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज होगा, फिर दूसरे शो के लिए लोग आकर बैठ सकेंगे।
  • कोई व्यक्ति पॉजिटिव मिले तो पूरे परिसर को डिसइन्फेक्ट करना होगा।

 

Jst_news
Jst_news

सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में क्या होंगे बाकी के इंतजाम

  • शो से पहले और बाद में और इंटरवल से पहले और बाद में कोरोना अवेयरनेस पर एक मिनट की फिल्म दिखाना जरूरी होगा।
  • हॉल के बाहर छह फीट की दूरी के लिए जमीन पर मार्कर लगाने होंगे।
  • क्रॉस वेंटिलेशन हो और AC 24 से 30 डिग्री पर रखें।
  • सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा खिड़कियां खोलनी होंगी।
  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
  • टिकट बुकिंग दिनभर हो। एडवांस बुकिंग की सुविधा मिले।
  • आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।
  • वेस्ट फूड और बेवरेजेज को सेफ्टी के साथ डिस्पोज करना होगा।

 

 

 

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img