जनसागर टुडे /गौतम कुमार
साहिबाबाद। राजेंद्र नगर में स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में वन्य प्राणी संरक्षण को लेकर ऑनलाइन चित्रकला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से वन्य प्राणी के संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य योगदान वन विभाग अधिकारी संजय सिंह का रहा। उन्होंने ऑनलाइन चित्रकला कार्यशाला में अपने टीम के साथ हिस्सा लिया और विभिन्न अधिकारियों ने वन्य प्राणी संरक्षण के महत्व को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना शर्मा ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि वन और वन्य जीव प्रकृति के वरदान हैं। हमें इनके महत्व को जनजन तक पहुंचाना होगा। लोगों को जागरूक करके ही इनका संरक्षण किया जा सकता है।